Anushka Sharma की Pregnancy की खबर सुनकर ऐसा था Virat Kohli का Reaction; Watch Video | Boldsky

2020-09-07 1

Virat Kohli reveals how he and Wife Anushka Sharma reacted to Pregnancy News. It was on last Thursday that Anushka Sharma and Virat Kohli announced that they were pregnant with their first child together. Days after the announcement that has given the fans of the couple a reason to rejoice amid gloomy times Virat spoke about the feeling about becoming a father in an interview.

विराट कोहली अपनी टीम के साथ इनदिनों युएई में है, जहां वह 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2020 में हिस्सा लेंगे. उनकी टीम आईपीएल का ख़िताब एक बार भी नहीं जीत पाई है, इसलिए वह इस सीजन अपनी टीम को चैम्पियन बनना चाहेंगे. आईपीएल 2020 से पहले उनके लिए एक बहुत बड़ी ख़ुशी आई थी. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी, बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा के घर में जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है.

#ViratKohli #AnushkaSharma #ViratReactiononPregnancy